कुरूक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत चल रही है। पूरे प्रदेश भर के किसान इस पंचायत में हिस्सा ले रहे हैं।ये पंचायत गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में शुरू की गई।महपंचायत में किसानों ने प्रधानमंत्री को एक पत्र सौपने कर अपने अंग बेचने की इज्जात देने की मांग की है।किसान लंबे वक्त से लोन माफ करने की मांग भी कर रहे हैं।

By admin