सावन का पावन महीना चल रहा है और इस पावन महीने में आज देश भर में सावन शिवरात्रि मनाइ जा रही है। धार्मिक मान्यताऔं के आधार पर यदी कोइ भगत सावन की शिवरात्रि को शिव का अभिषेक करे और वर्त करे तो उसे पूरे सावन का लाभ मिलता है। इसी लिए देश भऱ के मन्दिरों में भक्तों का तातां लगा हुआ है।