पानीपत से कांग्रेसी विधायक बलबीर पाल शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बलबीर पाल ने विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा को उनके निवास स्थान पर अपना इस्तीफा सौंपा… बलबीर पाल शाह ने कहा कि पार्टी में उनके कामों की अनदेखी की जा रही थी। जिसकी वजह से उन्हे ये कदम उठाना पड़ा। आपको बता दें कि रविवार सुबह राज्य सभा सांसद बीरेंद्र सिंह शाह के निवास स्थान पर पहुचे थे ! और उनकी बंद कमरे में लगभग पेंतालिस मिनट बंद कमरे में बात हुई थी ! विधायक का कहना है कि उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है पार्टी से नही….