पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में आज हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड मामले की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बैंच में इस मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को, हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड मामले की सुनवाई टल गई थी।काबिलेगौर है कि शिक्षक भर्ती बोर्ड मामला इन दिनों हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 15 जुलाई को इस पूरे मसले पर हाईकोर्ट ने सरकार को जमकर फटकार लगाई थी और जवाब मांगा था कि, कि जब हरियाणा में पहले से ही स्टॉफ सर्विस कमीशन है, तो बोर्ड के गठन की क्या जरूरत है। हाईकोर्ट ने बोर्ड के गठन और कमीशन के सदस्यों की नियुक्ति पर भी सवालिया निशान खड़े किए थे।