कनीना उपमंडल के गॉंव बाघोत में ग्राम पंचायत की तरफ से विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की । इस मौके पर उनके साथ सीपीएस राव दान सिंह व सीपीएस अनीता यादव भी मौजूद थे।। शिवरात्री के पर्व पर आयोजित इस दंगल में इक्कीस रूपए से लेकर इक्यावन हजार तक की कुश्ती करवाई गई। उन्होनें इस मौके पर खिलाड़ियों के लिए एक स्टेडियम का भी शिलान्यास भी किया ।स्टेडियम उद्घाटन के अवसर पर उन्होनें कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है

भिवानी में एक शख्स ने बॉक्सिग खेल को बढ़ावा दिलवाने के लिए अपनी जमीन बॉक्सिग एकेडमी के लिए दान में दे दी। दान देने वाले पुष्पेन्द्र चाहते है कि भिवानी के खिलाड़ी विश्व मानचित्र पर देश का नाम रोशन करें। उस जगह पर बॉक्सिग एकेडमी भी खोल दी गई ताकि भिवानी के खिलाडिय़ों को खेलने की जगह मुहैया हो सके। वहीं बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र का कहना पूष्पेंद्र ने जो जमीन एकेडमी के लिए उपलब्ध करवाई है उसके लिए वे उनका शुक्रिया अदा करते हैं।

By admin