जेबीटी भर्ती घोटाले में दोषी अजय चौटाला मैडिकल चैकअप के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल पंहुचे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों पर पुलिस कस्टिडी में अजय चौटाला को मेदांता अस्पताल लाया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को अजय चौटला के चेकअप कराने के निर्देश दिए हैं।जिसके विनाह पर हाईकोर्ट अजय चौटाला की अंतरिम जमानत पर कोई फैसला ले सकता है। अजय चौटाला ने खराब स्वास्थय के आधार पर दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है। अब इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होनी है। गोरतलब है कि जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में रोहिणी कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला सहित 55 लोगों को सजा सुनाई थी।