धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सावन के मंगलवार की अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की। सरोवर में सुबह पांच बजह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। स्नान करने के बाद कई श्रद्धाअुओं ने पितरों को शांत करने के लिए पिंड दान भी किए। माना जाता है सावन के मंगलवार की मौस को दान करने और स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ती होती है।यहीं नहीं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भी पानी चढ़ाकर पूजा अर्चना की जाती है।

By admin