मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जर्मनी में आयोजित जूनियर हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम को बधाई दी है और हरियाणा की छह खिलाडि़यों को 5-5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की है। जूनियर हॉकी टीम में हरियाणा के शाहबाद से चार और एक खिलाड़ी हिसार से है। टीम ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में इंग्लैंड को 3-2 से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ। भारत ने इस टूर्नामेंट में पहली बार पदक जीता है।

By admin