करनाल के गाँव वजीदपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। हत्या की वजह जमीन के बंटवारे को बताया जा रहा है। आरोप है कि मृतक रामकिशन के बेटे, उसकी पत्नी और उनके बेटे ने ही रामकिशन की हत्या की है। जबकि हमले में रामकिशन के दो बेटे भी घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपकों बता दें कि बाप-बेटे के बीच जमीन को लेकर इससे पहले भी खींचतान थी। लेकिन मंगलवार को खींचतान हत्या की वारदात में तब्दील हो गई। वही पुलिस ने हत्यारे बेटे और उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।

By admin