हरियाणा सिविल सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कहा कि पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास हुआ है। साथ ही सीएम हुड्डा ने प्रदेश की नई खेल नीति बनाने की घोषणा की। पानीपत से विधायक बलबीर पाल शाह के इस्तीफे के बारे में सीएम ने कहा कि विधायक को इस बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 6 सितम्बर से शुरू होगा। उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी की वजह से प्रदेश सरकार ने तीज उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है।