बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव पानीपत से विधायक बलबीर पाल शाह से मिलने पानीपत पहुंचे। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई । जिसके बाद कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बलबीर पाल शाह से भाईचारा है। साथ में उन्होनें कहा कि बलबीर पाल ने अपनी मांगें बताईं हैं जिन्हें सीएम हुड्डा तक पहुंचा दिया हैं। आपको बता दें कि बलबीर पाल शाह ने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने उन्हें 7 दिन का वक्त दिया था। बलबीर पाल शाह के इस्तीफे के बाद से प्रदेश में सियासी पारा उफान पर है। वहीं सीएम हुड्डा ने बलबीर पाल शाह के इस्तीफे के बारे में कहा था कि उन्हें इस बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए।