उधऱ रेवाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से अपहरण किए गए दिव्या और पारूल को पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया है। दोनों की तलाश करते हुए पुलिस ने इन्हे राजस्थान के एक गांव से बरामद किया। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गौरतलब है की पिछली 4 और 20 मई को दोनों बच्चियों का रेवाड़ी स्टेशन से अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस की नाकामी के चलते विरोध प्रर्दशन भी किया था। रेलवे और जिला पुलिस की सयुंक्त कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने अपहरणकर्ता का पता बताने पर पांच लाख रूपए के इनाम की भी घोषणा की थी।

By admin