गीतांजली मर्डर केस में गीतांजली के पति और आरोपी रवनीत गर्ग और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम गुड़गांव पहुंची हैं। आपको बतादें कि 17 जुलाई 2013 को गुड़गांव के सिटी थाने के पास की झाड़ियों में गीतांजली का शव मिला था । शव के पास रवनीत गर्ग की पिस्तौल भी मिली थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीतांजली के शव पर गोलियों के निशान मिले थे। इसके बाद गुड़गांव पुलिस ने छानबीन की थी । गुड़गांव पुलिस ने सीजेएम समेत उनके परिवार से पूछताछ की थी । लेकिन गीतांजली के परिजन गुड़गांव पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं थे और लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। जिसके लिए गीतांजली के परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की और उसके बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया था।

By admin