आयरलैंड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी पूनम मलिक का हांसी में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पूनम दिल्ली से हिसार जाते वक्त कुछ देर के लिए हांसी के रेस्ट हाऊस में रूकी थी। हांसी में कॉलेज की छात्राओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूनम मलिक ने कहा कि हांसी में उनका जो स्वागत किया गया है उससे उन्हें अपार उर्जा मिल रही है और वो भविष्य में देश के लिए हॉकी में गोल्ड मैडल दिलाने के लिए और अधिक ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी । आपको बता दें कि बीती 27 जुलाई से 6 अगस्त तक आयरलैंड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत को जीत मिली थी । इस टीम में म पूनम मलिक सहित पांच अन्य खिलाड़ी अकेले हरियाणा प्रदेश से सम्बन्ध रखती हैं।

By admin