भिवानी के विद्यानगर इलाके में वीरवार को हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणो का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। उधऱ घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने भिवानी-महम मार्ग पर जाम लगा दिया था । जिसके बाद नायब तहसीलदार रामानंद मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणो ने जाम खोल दिया। आपको बता दे कि भिवानी में इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से सात भैंसों की मौत हो चुकी है।

By admin