गीतांजलि गर्ग मौत मामले में सीबीआई की टीम ने अपनी जांच शुरु कर दी है……डीआईजी विनिता ठाकुर की अगुवाई में सीबीआई की टीम ने आज पुलिस लाइन में उस जगह का दौरा किया जहां से गीतांजली गर्ग का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था. गुड़गांव पुलिस की एसआईटी टीम बाकी पांचवी और छठी गोलियों को ढूंढने में लगी हुई है….सीबीआई की टीम ने मौका – ए – वारदात की जगह की फोटोग्राफी भी कराई. एसआईटी की टीम को लीड कर रहे एसीपी अशोक बक्शी ने सीबीआई की टीम को घटना के बारे में जानकारी दी। सीबीआई की टीम ने इस केस के बाबत गुड़गांव पुलिस की एसआईटी से भी जानकारी ली और केस से जुड़े सभी अहम दस्तावेज और सबूत लिए।