जगाधरी के आसपास के इलाकों में यमुना और सोम नदी के कहर के बाद एक बार फिर ये इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है । सोम नदी फिर से कहर बरपा रही है साथ में पथराला नदी भी पूरे उफान पर है। सोम नदी के एक हिस्स में दरार आने की वजह से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। साथ दोनों नदियों का पानी कई गांवों में घुस गया है। जिसके कारण सैंकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई है। गांवों में पानी घुसने के बाद जिले के कई अधिकारियों ने गांव का दौरा किया है। बाढ़ की चपेट में आए गांव के लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया है।
यमुनानगर जिले के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार ने भले ही करोड़ों रुपए खर्च किए हों, लेकिन सब बेकार साबित हो रहे हैं…..बाढ़ बचाव कार्यों के निर्माण में अब अनियमितताओं के आरोप भी लगने लगे हैं…..सरकार ने तीन साल के दौरान साठ करोड़ रुपए खर्च कर ठेकेदारों को बाढ़ बचाव कार्य के टेंडर जारी किए थे, लेकिन निर्माण कार्यों में अनियमताएं सामने आने लगी हैं