पूर्व परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन और पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा ने कंबोपूरा के सरपंच कर्म सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था । ये दावा सीबीआई ने चार्जशीट में किया है । हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने वीरवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की । चार्जशीट के मुताबिक जैन और शर्मा के खिलाफ सीधे तौर पर हत्या के सबूत नहीं मिले है , लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इन दोंनो ने कर्म सिंह को इतना मजबूर कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली । अब आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस नहीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चलेगा । पहले सीबीआई ने आशंका जताई थी कि सुपारी देकर कर्म सिंह की हत्या करवाई थी ।