आज ईद का त्यौंहार है… आप सभी को ए वन तहलका की और ईद की मुबारकबात….रमजान का मुकदस महीना आज खत्म हो चला है और आज पुरे देश में मुस्लिम समुदाये के लोग इद का पाक त्योहार मना रहे है। अपने खुदा को खुश करने के लिए पुरा महीना रोज़ा रखते है और ईद के दिन एक दूसरे के गले मिल खुशी का इज़हार करते है