राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह के बेबाक बोल जारी है, आज बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका मुख्यमंत्री हुड्डा से सियासी संघर्ष जारी रहेगा….जींद में उन्होंने कहा कि रिश्ते में हुड्डा उनके भाई है, लेकिन उनकी राजनीतिक लड़ाई उनसे जारी रहेगी, वहीं बीरेंद्र सिंह ने टोहाना के फतेहपुरी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर क्षेत्रवाद के आरोप लगाए।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा है कि अगर 20 अगस्त की रैली में सोनिया गांधी आएंगी तो वे भी जरूर आएंगे। जिंदल रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे थे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की मुखिया है..और अगर वो हरियाणा में कहीं भी आती हैं…तो वो जरूर जाएंगे..साथ ही उन्होनें कहा कि अगर घर में कार्यक्रम हो तो वहां जाने के लिए किसी निमत्रंण की जरूरत नहीं होती..
वहीं जिंदल ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन करते हुए कहा कि हुड्डा की सरकार में पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है
जिंदल चाहे हुड्डा के समर्थन में बोल रहे हो, लेकिन अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हुड्डा पर विकास के मामलों में भेदभाव के आरोप लगाए हैं