अपने रेगुलर होने की मांग को लेकर पुंडरी ब्लॉक से सैंकड़ों अतिथि अध्यापको ने रोहतक की ओर कूच किया।रोहतक में आज पूरे हरियाणा से अतिथि अध्यापक एकत्रित होकर प्रदर्षन करेगें। इससे पहले अतिथि अध्यापकों ने मार्किट कमेटी के आफिस पुडंरी के पास एकत्रित हो कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। अतिथि अध्यापकों ने अपने रोजगार को बचाने को लिए सरकार को आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है। अध्यापकों का कहना है कि वे अपनी जान दे देगे पर आपने रोजगार को जाने नही देगें। आपको बता दें कि अतिथि अध्यापकों का आरोप है कि पिछले 7 सालों से सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ मजाक कर रही है। सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ पक्का करने का वादा करती है और वादा खिलाफी कर देती है।अध्यापकों का कहना है कि आज से रोहतक में महा रैली का धरना शुरू किया जाएगा और ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक अतिथि अध्यापकों को पक्का नही किया जाता ।