राज्यसभा सदस्य बीरेन्द्र सिंह के बगावती तेवर लगातार जारी हैं। इस बार बीरेन्द्र सिंह ने पिहोवा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुड्डा पर विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तरी हरियाणा के करीब नौ जिले ऐसे हैं जहां एक भी बड़ा शिक्षण संस्थान नहीं है। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में सरकार किसकी बनेगी कौन सीएम बनेगा ये कहना मुश्किल है…लेकिन उनका पहला काम प्रदेश के उन इलाकों का विकास करवाना होगा जो विकास में पिछड़े हुए हैं। सम्मेलन में मौजूद राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह भी उत्तरी हरियाणा के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे।

By admin