आज बल्लभगढ़ में गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह अपने बैनर “हरियाणा इंसाफ मंच” के तले एक रैली को संबधित करंगें। प्रदेश में समान विकास और सभी क्षेत्रों के युवाओं को नौकरियों में प्रतिनिधित्व के मुद्दे को लेकर इंसाफ मंच की आवाज बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में सुनाई देगी। सभा में ताकत दिखाने के लिए इंसाफ मंच से जुड़े कार्यकर्ता पिछले एक पखवाड़े से जुटे हुए हैं। जनसभा में राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के सात जिलों की उपेक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। इसके अलावा वे बल्लभगढ़ की सभा में अनियमित कालोनियों को नियमित करने में सरकार की विफलता पर भी खुलकर बोलेंगे।राव इंद्रजीत सिंह इससे पहले हथीन, पलवल और पृथला विधानसभा क्षेत्रों में भी दौरे कर चुके हैं। इंद्रजीत ने इन दौरों में लोगों को स्पष्ट तौर पर बताया है कि फरीदाबाद और गुड़गांव से एकत्र राजस्व को रोहतक में लगाया जा रहा है। दक्षिण हरियाणा में न मूलभूत सुविधाएं हैं ओर न ही सरकारी नौकरियों में भागीदारी। ऐसे में अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए दक्षिण हरियाणा में लगते रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ़, मेवात, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल के लोगों को राजनीतिक रूप से सशक्त होना पड़ेगा।