भारतीय हॉकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने कहा कि कांस्य पदक विजेता भारतीय जूनियर महिला हाकी टीम की सात खिलाड़ियो को एनिमीया से ग्रस्त थी। और उनमें खून की कमी थी। नोब्स के इस बयान पर हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल प्रतिक्रिया देते हुए कहा की खून की कमी होना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर किसी में खून का कमी पाई जाती है तो उन्हें आयरन की गोलीयां देकर इस कमी को पूरा किया जा सकता है.। साथ ही उन्होनें बताया कि पौष्टिक खाने से भी खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। उधर कोच माइकल नोब्स ने पदक जीतने पर खिलाडिओं की जमकर तारीफ भी की।

By admin