इनेलो नेता अभय चौटाला सफीदों में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। सफीदों में अभय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हंजकां- बीजेपी गठबंधन के बावजूद बिना किसी शर्त के समर्थन देगी। मंच से बोलते हुए अभय चौटाला ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि डीएलएफ-वाड्रा डील में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज सत्यप्रकाश याजी की है। और सत्यप्रकाश याजी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं।

By admin