गुडगांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री पर नौकरियों औऱ विकास के मामले में दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा एक क्षेत्र विशेष के लोगों को नौकरियां दी और वहीं पर विकास कार्य करवाए। उन्होने कहा कि अकेले गुडगांव जिले से सरकार ने 30 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। ऐसा करके सरकार ने बिल्डरों को फायदा पहुंचाया है। राबर्ट वाड्रा डील पर उन्होंने कहा कि इस मामले में की जांच पहले से ही चल रही है और अगर सीबीआई को स्वतंत्र कर दिया जाता है तो निकट भविष्य में सीबीआई से इस मामले की जांच करवाई जानी चाहिए।