नरवाना से अचानक गायब हुए एक ही परिवार के चार बच्चों में से एक और बच्ची का शव मिला है। 9 साल की बच्ची शिवानी का शव बड़नपुर नहर से बरामद हुआ है। इससे पहले एक बच्ची का शव हिसार के पास की नहर से मिला था। वीरवार शाम को लापता हुए 4 बच्चों में से 2 बच्चों के शव अलग अलग नहरों से मिले हैं। वहीं 2 बच्चे अभी भी लापता हैं। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है। जो कि बाकि बच्चे दो बच्चों की तलाश कर रही है।

By admin