फर्जी वोटर कार्ड में आरोपी हरियाणा के खेल मंत्री सुखबीर कटारिया भी आज कोर्ट में पेश होंगे। सुखबीर कटारिया को गुड़गांव जिला अदालत में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि गुड़गांव कोर्ट ने 23 मार्च 2013 को सुखबीर कटारिया समेत छह लोगों को 32 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर कार्ड बनवाने और फर्जी कागजात प्रयोग करने के आरोप में आपराधिक षड्यंत्र के तहत आरोपी पाया था। फर्जी वोटर कार्ड मामला एक स्वयंसेवी संस्था के सदस्य ओम प्रकाश कटारिया की ओर से डाली गई आरटीआई के बाद सामने आया थाइसके बाद ओम प्रकाश ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया पर आरोप लगाया था कि सुखबीर कटारिया ने करीब 32 हजार जाली वोट तैयार करवाए और जिन लोगों के वोट तैयार करवाए गए ना तो उनके पास कोई पहचान पत्र था और ना ही उनके पास कोई और प्रमाण पत्र था, साथ ही ओम प्रकाश ने ये भी आरोप लगाया था कि सुखबीर कटारिया 2009 में हुए विधायक का चुनाव जाली वोटों के सहारे जीते हैं, ओम प्रकाश की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त को मामले पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए थे …जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट को आधार मानते हुए गुड़गांव कोर्ट ने प्रदेश सरकार में मंत्री सुखबीर कटारिया और उनके परिवार के सदस्यों समेत 17 लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने आरोपी मानते हुए सम्मन जारी किए थे। जिसके बाद सुखबीर कटारिया ने जिला सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।