बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नसीहत दी है। रामबिलास शर्मा का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिस तरह से नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, उसी तरह अशोक खेमका के मामले में भी सोनिया गांधी को पीएम को पत्र भेजना चाहिए क्योंकि सीएम हुड्डा के राज में अशोक खेमका का शोषण हुआ है। 19 बार मुख्यमंत्री ने उनका तबादला किया। साथ ही उन्होनें डीएलएफ-वाड्रा डील की उच्च सतरीय जांच की भी मांग की।

By admin