मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज हथीन के स्वामिका गांव में मेडिकल कॉलेज की अधारशीला रखी। इस मौके पर सीएम के साथ सीपीएस जलेब खां,पृथला से विधायक रघुवीर तेवतिया,पलवल से पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल मौजूद रहे।ये कॉलेड 12 करोड़ 72 लाख 62 हजार की लागत से बनाया जाएगा।इसके साथ ही सीएम हुड्डा अनाज मंडी में ईद मिलन समारोह में भी पंहुचे और एक जनसभा को संबोधित किया।