रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ जमीन डील के मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।इसी नई कड़ी में आज चंडीगढ़ में इनेलो नेता अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा राज्यपाल जन्नाथ पहाड़िया से मिलेंगे।दोनों नेताओं की मांग है कि इस मामले को संजीदगी से लेते हुए सरकार इसकी न्यायिक जांच करे।इससे पहले भी अजय चौटाला इस मामले की सीटिंग जज से जांच की मांग कर चुके हैं।