हांसी के सिंघवा खास गांव में एक किसान ने 25 लाख में अपनी भैंस बेची है। इतनी भारी रकम में बिकने वाली ये पहली भैंस है। भैंस मुर्राह नस्ल की है और करीब साढ़े तेईस किलों ग्राम दुध प्रति दिन देती है। किसान कपूरसिंह ने अपनी भैंस की इतनी कीमत मिलने से खुश है। भैंस बेचे जाने की खुशी में कपूरसिंह ने रविवार को भैंस का विदाई समारोह भी आयोजित करवाया। जिसमें प्रदेश के पशुपालन विभाग के महा निदेशक कृष्ण सिंह डांगी समेत भारी संख्या में ग्रामिणों ने हिस्सा लिया। आपकों बता दें कि मुर्राह नस्ल की भैंस दुध उत्पादन के मामले में दुनिया में सबसे अव्वल मानी जाती है।

By admin