नरवाना से गायब हुए चारों बच्चों के शव बरामद हो गए हैं। चौथे बच्चे का शव अग्रोहा नहर से बरामद हुआ है । 8 अगस्त एक ही परिवार के ये बच्चे अचानक गायब हो गए थे । जिसके बाद इनके शव अलग अलग नहरों से बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस अब तक ना तो ये पता लगा पाई है कि बच्चे अचानक कैसे गायब हुए। और ना ही बच्चों के हत्यारे के बारे में कोई सुराग ढूंढ पाई है।

By admin