नेशनल हाईवे नंबर 1 पर सोनीपत के पास एक तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इससे कार में आग लग गई। जिसमें कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए। जबकि एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास में मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, घायल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।