पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि “ मुख्यमंत्री बनने की लालसा लेकर दिल्ली गए थे…और पटवारी बनकर आ गए। जयप्रकाश सोमवार को कलायत में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्हेंने कहा कि व्यक्तिगत हितों की पूर्ति के लिए कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वाले कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे। जेपी ने कहा कि बीरेंद्र सिंह अकेले बांगर के नेता नहीं हैं…बल्कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अनेकों नेता जमीन से जुड़े हैं। सीएम की रहनुमाई में यहां हो रहा विकास इस बात का सबूत है।