स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेवाड़ी में प्रशासन भले ही सुरक्षा के कड़े इतंजामो का दावा कर रहा हो.. लेकिन ये दावे खोखले नजर आ रहे हैं.. क्योंकि हालात ये है कि रेलवे स्टेशन के 12 प्लेटफार्मो पर केवल एक -दो पुलिसकर्मी ही देखे जा सकते हैं। और स्टेशन के मेन गेट पर तो कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नही है। लेकिन उच्च अधिकारियो के मुताबिक रेवाड़ी जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये हैं। सभी गाड़ियों की जाँच की जा रही है। आपको बता दे कि कुछ महीने पूर्व ही रेवाड़ी जंक्शन से दो बच्चियों का अपहरण भी हुआ था। जिसके बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई थी।