करनाल के मोर माजरा गाँव में रेगिंग का एक मामला सामने आया है। कन्या गुरूकुल में 11वीं कक्षा की छात्रा ने रैगिंग से तंग आकर गुरूकुल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पीड़ित छात्रा के पिता के मुताबिक उसके साथ पढ़ने वाली लडकियां उसे तंग करती थी और उसके साथ मारपीट करके अपने कपड़े भी धुलवाती थी। जिससे तंग आकर पीड़िता ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी.। पीड़ित को करनाल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करावाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर गुरुकुल प्रबंधन कैमरे के सामने आने से मना कर रहा है। इस बाबत जब गुरुकुल की प्रिंसिपल से फोन पर बात की गई तो उन्होने कहा कि ये मामला रैगिंग का है ही नहीं।

By admin