जहाँ पूरे देश में प्याज लोगो की जेबे ढीली कर रहा है वहीँ फरीदाबाद में भी प्याज की मार लोगों पर साफ़ देखने को मिली। यहाँ प्याज 55/ से 60/ रूपये प्रति किलो बिक रहा है जिसके चलते निम्न और मध्यम वर्गीय लोग ख़ास कर प्रभावित हो रहे है और उनका बजट बिगड़ कर रह गया है.मंडी के जानकारों के अनुसार दिवाली तक प्याज के भाव गिरने की कोई संभावना नहीं है लिहाजा लोगो की जेबों पर महंगाई का बोझ अभी बना रहेगा।

By admin