फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में एक मासूम बच्ची के किडनैपिंग करने का मामला सामने आया है। लेकिन गनीमत रही कि एक और मासूम की जिंदगी बच गई। दरअसल एक युवक छह साल की एक मासूम को पैसों का लालच देकर लेकर जा रहा था… तभी एक महिला की नजर उस पर पड़ी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। जिससे बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

By admin