वाड्रा डीएलएफ लैंड डील मामले में अब कांडा कनेक्श न का खुलासा हुआ है। ये खुलासा इंडियन एक्सरप्रेस अखबार के हवाले में छपी के रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक वाड्रा लैंड डील के लिए भुगतान करने वाली कंपनी ओंकेश्वार प्रोपर्टी प्राइवेट लिमिटेड ने ये जमीन यूपीए अध्यलक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बेची थी। ओंकेश्वटर प्रोपर्टी प्राइवेट लिमिटेड ने 28 सितंबर दो हजार चार में एक कंपनी बनाई जिसके दो डायरेक्टीर थे। एक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा और एक गुडगांव के रहने वाले प्रदीप कुमार। दोनों के कंपनी में पांच हजार इक्वी टी शेयर थे। और ये कंपनी दिल्लीह में रजिस्टदर थी। अखबार के मुताबिक जब गोविंद कांडा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंबने कहा कि उन्हें कंपनी के लेनेदेन के बारे में ज्यावदा जानकारी नहीं है क्यों कि इनके भाई गोपाल कांडा ने कागजात पर मेरा नाम लिख दिया और कंपनी का काम काज गोपाल कांडा ही देखते थे।