हरियाणा के वित्त, योजना, सिंचाई और ऊर्जा मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने भी अंबाला में राष्ट्रिय धवज फहराया और परेड की सलामी ली।इस मौक पर चट्टा ने देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों को याद किया और उसके परिजनों का सम्मान किया।अपने भाषण में उन्होंने कहा कि देश को आज़ादी इन्हीं वतन के मतवालों की कुर्बानियों से मिली है और आज देश के लोग आज़ादी की साँस ले रहे हैं ।उन्होंने इस मौके पर सरकार के विकास के कामों के साथ अन्य तरक्की के मुद्दों को भी बखूबी जनता के सामने रखा , वहीं फरीदाबाद में जन स्वस्थ मंत्री किरण चौधरी ने भी राष्ट्रीय झंडा फहरया। प्रदेश के लोगो को स्वतंत्र दिवस की बधाई देते हुए किरण चौधरी ने कहा की हरियाण तेजी से प्रगति कर रहा है। जन स्वस्थ विभाग ने लोगो की सविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर कोई भी अपनी शिकायत कर सकता है।वहीं विभाग की तरक्की को सराहते हुए किरण चौघरी ने कहा कि आबकारी विभाग ने अपना कर्तवय हमेशा निभाया है और विभाग की तरक्की राजस्व में तीन गुना बढ़ी है ।