नरवाना के एक ही परिवार के 4 मासूमों बच्चों के अपहरण के बाद मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। नरवाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जींद के एसपी बलवान सिंह राणा ने चार मासूमों की हत्या में किसी परिचित का हाथ होने का शक जाहिर किया। साथ ही पुलिस ने इस मामले की पूरी गुत्थी दो दिन के भीतर सुलझाने का दावा किया है।