सावन महीने में त्योहारों के आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। मंहगाई की वजह से प्याज जहां लोगों के आंसू निकाल रही है…वहीं मिर्च भी काफी तीखी हो गई है। सब्जियों के भाव बढ़ने के साथ ही सब्जी थाली से गायब होने लगी है। आम आदमी परेशान है…क्योंकि दामों में 10 से 15 रूपये तक हुई बढ़ोतरी से लोगों को, जेब और ढीली करनी पड़ रही है।