गौ चराण भूमि को खाली करवाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संतगापाल दास के अनशन का आज 100वां दिन है।लम्बे समय से अपनी मांगो के ले लड़ाई लड़ रहे संत गोपाल दास ने गौ,गंगा और गरीबों की रक्षा को अपना मकसद बताया है।इसी वजह से संत ने भारतीय आजाद सेना का गठन किया। एवन तहलका बातचीत में संत गोपाल दास ने कहा हे कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वे अनशन जारी रखेंगे।अपने मकसद में कामयाब होने के लिए संत ने दो यूनिट खून भी अपने शरीर से दान किया है।जिसमें से एक यूनिट उन लोगों के लिए रखा है जो उनके साथ इस सेना में शामिल होंगे।गोरतलब है कि संतगोपाल दास की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है।अनशन पर बैठे दास की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है।