गुड़गांव से सासंद राव इंद्रजीत सिंह आज चंडीगढ़ में प्रत्रकारों से मुखातिब हुए।प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हे राव इंद्रजीत ने एक बार फिर सरकार की नीतियों का विरोध किया।राव का कहना है कि राजस्व का 55 फीसदी हिस्सा गुडगांव से आता है ।सरकार ने गुड़गांव जिल में 21 हजार एकड़ जमीन का सीएलयू दिया है और सरकार ये आंकड़ा 54 हजार तक पंहुचाना चाहती है। राव ने कहा कि आम जन को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती हैं।फरीदाबाद ,गुड़गांव और पलवल जैसे इलाकों का उदाहरण देते हुए राव ने कहा कि इन ईलाकों में आज भी सुविधाओं की कमी है।वहीं केंद्रीय कैबिनेट में शामिल ना होने का उन्हे कोई मलाल नहीं है।