प्रदेश में इंसानियत एक बार फिर शर्मासार हुई है। इस बार मामला फरीदाबाद से सामने आया है। यहां एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। करीब तीन साल की मासूम ने एक रिक्शा चालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक मासूम जब स्कूल के बाद घर पहुंची तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जब परिजनों ने इसका कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर प्ले स्कूल की प्रिसिंपल ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।