तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने ऐलान किया है कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पानीपत से खाद्य सुरक्षा बिल को लागू करेंगे। मुलाना शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुलाना ने बीरेंद्र सिंह की 20 अगस्त को जींद में होने वाली रैली में सोनिया गांधी के पहुंचने पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि, सोनिया गांधी के रैली में पहुंचने की कोई सूचना उनको नहीं मिली है। वहीं पानीपत के विधायक बलबीर पाल शाह के इस्तीफा वापिस लेने पर फूल चंद मुलाना ने कहा कि शाह पुराने कांग्रेसी है और मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर मामले को निपटा लिया है।

By admin