केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर आखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अपना संघर्ष और ज्यादा तेज कर दिया है. जाटों का ये संघर्ष अब केंद्र सरकार की सिरदर्दी बढ़ा सकता है…दिल्ली में बड़ी संख्या में जाट जुटे और प्रदर्शन किया….प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों का सहारा लिया और लाठी चार्ज भी किया। इसके बाद पुलिस ने जाट नेता हवासिंह सांगवान समेत समिति के सौ से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हवासिंह सांगवान का कहना है कि वे जमानत नहीं करवाएंगे।