रोहतक में आठवीं क्लास की तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। मामला 15 अगस्त का है। परिजनों के मुताबिक तीनों छात्राएं वीरवार को सुबह छह बजे घर से स्कूल के लिए गई थी। लेकिन स्कूल में बैग रखने के बाद अचानक तीनों गायब हो गई। स्कूल की एक महिला कर्मचारी के मुताबिक तीनों छात्राओं को आखिरी बार दो युवकों से बात करते हुए देखा गया था। जिसके बाद स्कूल की महिला कर्मचारी ने तीनों को घर जाने की बात कही। लेकिन छात्राएं वीरवार शाम तक भी घर नहीं पहुंची। कोई सुराग ना मिलने पर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई लेकिन अब तक भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। ऐसे में नाराज परिजनों ने थाने में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर चौकी इंचार्ज का कहना है कि गायब छात्राओं की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हे बरामद कर लिया जाएगा।