यमुनानगर के कनालसी गांव के लोगों ने अपने मरने के बाद अंग दान देने की ऐतिहासिक पहल की है। दरअसल इससे पहले भी गांव में ही रहने वाले कृपाल सिंह ने तीन साल पहले इस मुहीम को शुरू किया था। लेकिन आज पूरा गांव उनकी इस मुहिम का हिस्सा बन गया है। यही नहीं 200 से ज्यादा बच्चे भी इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं। इन लोंगो ने लिखित में अपने मर्णोपरान्त अंग दान देने की बात कही है।